महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बनखंडी स्थान में जलाभिषेक हेतू उमड़े श्रद्धालुओं का सैलाब

0




चार दिवसीय मेला प्रारंभ




भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवस्थित शिव मंदिरों में मंगलवार को भगवद प्रेमी श्रद्धालुओं ने बाबा शिव के आराधना में लीन देखे गए। वहीं प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर तथा चंदौर पंचायत के सीमा पर अवस्थित बाबा बनखंडी स्थान में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त अवसर पर श्रद्धालु गंगा सहित अन्य जलाशयों में पवित्र स्नान कर बाबा बनखंडी को बेलपत्र,भांग, धतूरा, पुष्प, अक्षत, अबीर-गुलाल अर्पित कर दूध व जल से बाबा बनखंडी को अभिषेक किया, खचाखच भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन करने में काफी मस्क़त करनी पड़ रही है, वहीं प्रशासनिक व्यवस्था नदारद दीखे, विदित हो कि उक्त अवसर पर उक्त स्थान में  चार दिवसीय ऐतिहासिक मेला लगता है जो आज़ से प्रारंभ हो गया। मेला में मीना बाजार जहां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वहीं आकाशी झूला सहित अन्य झूला मिठाई की दूकान में सजे विभिन्न प्रकार के व्यंजन बच्चों को लुभा रही है। किसानी व घरेलू काम में उपयोग में आने वाले हर वस्तु की दूकान भी सजी हुई है जो इस मेला में पूर्व से सजता आ रहा है। विदित हो कि उक्त मेला में दो दशक पूर्व मंसूरचक के कलाकारों द्वारा मिट्टी से निर्मित विभिन्न प्रकार की मुर्ति की दूकान सजती थी और मेला में आने वाले लगभग सभी लोग मूर्ति खरीद कर ही घर लौटते थे। उक्त मेला मुर्ति कलाकारों के लिए जीवकोपार्जन का अच्छा साधन हु

Tags

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)